तिलोई: तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
विधान केसरी समाचार
तिलोई /अमेठी। तिलोई ब्लाक संसाधन केन्द्र तिलोई पर चल रहे 03 दिवसीय शारदा योजना प्रशिक्षण के अन्तिम दिवस पर प्रशिक्षण का शुभारम्भ रमा कान्त मौर्य ,महामंत्री पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ-अमेठी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूजन-अर्चन करके किया गया।संचालन प्रशिक्षिका अमिता जायसवाल द्वारा किया गया।प्रशिक्षकों माधवेन्द्र प्रताप सिंह,शोभा शरण,अतुल श्रीवास्तव,एवं अमिता जायसवाल ने 3 दिन में प्रतिभागी शिक्षकों को शत-प्रतिशत ड्राप आउट बच्चों का नामांकन करने के तरीके बताये,और शिक्षकों को उन तरीकों के माध्यम से बच्चों को विद्यालय में नामांकन करके गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रेरित किया।रमा कान्त मौर्य ने शिक्षकों से कहा आप सभी ने प्रशिक्षण के माध्यम से जो कुछ भी सीखा है,विद्यालय जाकर उसे धरातल पर भी लाना है,और सभी ड्राप आउट बच्चों को विद्यालय लाकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है।इस अवसर पर कीर्ति मिश्रा, डा०अवधेश कुमार शर्मा,विजय विक्रम सिंह,महेन्द्र प्रताप सिंह,सुनील कुमार सिंह,विनय त्रिपाठी,शिवपूजन मिश्र,दरक्क्षा बानो,शशि कला,अंशू कुमार,अबृदुल कयूम,राम सिंह यादव,रोली श्रीवास्तव,शशिभा सिंह,राकेश तिवारी,वीरेन्द भारती,नकछेद बहादुर,डा०वन्दना सिंह,सुरेन्द्र सोलंकी,राहुल सोनकर ,चन्द्र प्रकाश यादव,मोनिका मिश्रा,विकास कुमार सिंह,धीरज विश्वकर्मा,धीरज तिवारी,सहित 90 प्रतिभागी शिक्षकों ने शारदा योजना प्रशिक्षण प्राप्त किया।