संग्रामपुरः अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग घायल
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के भैरोपुर निवासी माता फेर मिश्रा पुत्र राम सेवक मिश्रा उम्र 65 वर्ष का अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गये। राहगीरों की मदद से घायल बुजुर्ग माता फेर मिश्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया जहां इलाज चल रहा है।पूरा मामला बुजुर्ग माता फेर मिश्रा साइकिल से अपने घर भैरों पुर जा रहे थे।कि विशेषरगंज की दिशा से तेज गति से मोटरसाइकिल आ रही थी और मोटरसाइकिल घायल बुजुर्ग के साइकिल में लग गई और बुजुर्ग माता फेर सड़क के किनारे झाड़ियों में गिर गये इनके सिर और चेहरे पर चोट लग गई।सिर से खून बहने लगा। फिलहाल घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में चल रहा है।