प्रयागराज कुछ अखाड़ो के सन्तो ने प्लास्टिक के जगह मिट्टी के कुल्हण कागज के कप ईस्तेमाल की सहमती दी- दुकानजी

0


विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। विश्व का सबसे बडे महाकुम्भ को पॉलिथिन मुक्त रखने के लिए मेला प्राधिकरण, जिलाधिकारी के चलाये जा रहे सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करते हुए जागरुकता अभियान के तहत अनेको संस्था संगठनो ने भी अपने अपने माध्यम से लोगो से सिंगल युज प्लास्टिक से प्रयागराज को मुक्त रखने के लीये जागरुक कर रहे है वही नगर-निगम सृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट सर्विस चेयरमैन अपने स्वच्छता के प्रती प्लास्टिक मुक्त के लीये संगम से लेकर शहर के हर जगह जगह पर गीत के माध्यम नुक्कड नाटक के माध्यम जे जागरुक कर रहे है सृष्टी बेस्ट मैनेजमेंट सर्विस के ब्राण्ड एम्बेसेडर राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी अपने स्वच्छता स्लोगन लिखे परिधान पहनकर घूम-घूम कर हर कार्यक्रमो के मंच,स्कूलो के बच्चो, भागवत कथा के मंचो से भी 2025 को पॉलिथिन प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए जागरुक कर रहे साथ ही सभी अखाड़ो के सन्त महात्माओ से भी अपने भडारो मे मिट्टी के कुल्हण कागज के कप ग्लास पत्तल का प्रयोग करने के लिये सम्पर्क कर रहे जिसमे अनेको सन्त महात्माओ ने दुकानजी को आश्वासन भी दिया प्लास्टिक मुक्त भडारा होगा कुछ लोग कुम्हारो को मिट्टी के कप कुल्हण का बनने का आर्डर भी दे दिये दे भी रहे।