बलियाः रबी फसल की बुआई के वक्त बाजार से खाद-बीज गायब-बसंत कुमार सिंह

0

 

विधान केसरी समाचार

बलिया। रबी फसल की बुआई का समय सबााब पर है। लेकिन बाजार से खाद-बीज गायब है। यह बातें अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला संयोजक बसंत कुमार सिंह उर्फ मुन्नी सिंह ने कही। उन्होंने किसानों की परेशानी को देखते हुए बुधवार को चांदुपाकड़ में बैठक के दौरान बताई। आरोप लगाया कि एक तरफ सरकार दावा कर रही है कि कहीं भी खाद्य-बीज की कमी नहीं है। जबकि सारे केंद्रों व बाजार से खाद-बीज गायब है। किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। किसान परेशान हैं। इस पर किसान नेता ने कहा कि सरकार की मंशा है कि खेती को चैपट कर दिया जाए, खाद्य-बीज इतना महंगा कर दिया जाए जिससे खेती से किसानों का मोहभंग हो जाए। ताकि सरकार को आसानी से देश के पूंजीपतियों और कारपोरेट कंपनियों को देने में आसानी हो जाएगी।

कहा सरकार के एजेंडे में तीन कृषि कानून हैं। जिसका देश के किसानों ने चैतरफा विरोध किया और शहादतें दी और सरकार को पीछे हटना पड़ा। सरकार तीन काले कृषि कानून को लागू करना चाहती है।
बैठक के दौरान बसंत कुमार सिंह, विनय सिंह (मीटर सिंह), जगदीश प्रसाद, वशिष्ठ राजभर, रामकुमार सिंह, बृजेश सिंह उर्फ मिंटू सिंह सहित अन्य किसानों ने भी सरकार के इस रवैये के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया।