मिर्जापुर: गैंगेस्टर एक्ट में 15 हजार का इनामिया गिरफ्तार

0

विधान केसरी समाचार

राजगढ़/मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं इनामियाध्पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षकध्थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना राजगढ़ पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को थाना राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष महेन्द्र पटेल मय पुलिस टीम द्वारा थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत शाहगंज रोड़ तिराहा नदिहार बजार के पास से उ.प्र. गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम (थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर) से सम्बन्धित 15 हजार के इनामिया अभियुक्त गुड्डू गुप्ता उर्फ गुड्डू खरवार पुत्र शम्भूनाथ गुप्ता उर्फ शम्भू खरवार निवासी भड़सर मिल्की थाना दुबहड़ जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा गया।