मुरादाबादः कृषकों के हित में उद्यान विभाग द्वारा संचालित हैं विभिन्न योजनाएं, अनुदान का है प्रावधान

0

कृषक जनपदों में तैनात उद्यान अधिकारियों से लें योजनाओं की जानकारी, उप निदेशक ने जारी किए मोबाइल नंबर

विधान केसरी समाचार

मुरादाबाद। उद्यान विभाग द्वारा किसानों के हित में अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।उपनिदेशक उद्यान श्रीमती पूजा ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत आम, अमरूद, स्ट्रॉबेरी का रोपण, शाक भाजी उत्पादन, प्याज व लहसुन, संरक्षित खेती, मशीनीकरण एवं फंक्शनल पैक हाउस की स्थापना के लिए अनुदान देने का प्रावधान है।

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना मंडल के जनपद संभल, अमरोहा, रामपुर और बिजनौर में संचालित है इसमें आम, अमरूद, लीची, पपीता, फूलों की खेती, शाक भाजी उत्पादन में शंकर शिमला मिर्च, शंकर टमाटर, शंकर फूलगोभी, शंकर पत्ता गोभी, शंकर कुकरबिट्स, मिर्च, प्याज व लहसुन आदि हेतु अनुदान की व्यवस्था है। पर ड्रॉप मोर क्राफ्ट (माइक्रो इरिगेशन) योजना पूरे मंडल में संचालित है जिसमें ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई संयंत्र लगाए जाने पर लघु सीमांत कृषकों को 90 प्रतिशत तथा अन्य कृषकों को 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बाहुल्य कृषकों के लिए औद्यानिक विकास योजना भी पूरे मंडल में संचालित है जिसके अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों को कुकुरबिट्स, हाइब्रिड शिमला मिर्च, टमाटर, मसाला मिर्च, प्याज व गेंदा की खेती पर अनुदान प्रदान किया जाता है।

उपनिदेशक ने बताया कि इन सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए मंडल के जनपद मुरादाबाद के जिला उद्यान अधिकारी श्री बैजनाथ सिंह के मोबाइल नंबर 9454612709, जनपद संभल के जिला उद्यान अधिकारी श्री शुघर सिंह के मोबाइल नंबर 87074 89168, अमरोहा एवं बिजनौर के जिला उद्यान अधिकारी श्रीआरएन वर्मा के मोबाइल नंबर 8077622592 तथा अधीक्षक राजकीय उद्यान रामपुर श्री रमेश चंद्र राणा के मोबाइल नंबर 9870775911 पर संपर्क कर सकते हैं।