लखनऊ: प्रॉपर्टी डीलर ने प्लाट बुकिंग के नाम पर कस्टमर से लाखो रुपये हड़पे ,मुकदमा दर्ज
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि मूल रूप से पुरानी पुलिस कालोनी थाना छावनी जनपद कानपुर नगर निवासी फुन्दन सिंह पुत्र रामलाल के अनुसार पीडित द्वारा एडोब हाइट प्रा० लि० द्वारा दरोगाखेड़ा थाना बंथरा जनपद लखनऊ में विकसित किये जाने वाले रिहायशी प्रोजेक्ट पारस अनमोल ग्रीन सिटी में एक 2400 वर्गाकार का प्लाट था तथा जिसकी मुल्य 17 लाख रुपये बताया गया था, खरीदने के लिए उनके द्वारा अधिकृत कृष्णा नगर स्थित आफिस में नियुक्त कर्मीयो नीरज पुत्री रामप्रसाद निवासी ग्राम भोली थाना भरथना जिला इटावा व अंशुल कुमार तथा आरती शुक्ला द्वारा बताया गया कि उक्त प्लाट को पहले बुक करने हेतु 5 लाख रुपये आपको जमा करने होगे फिर जब आपके पास पूरे रुपये हो जाये तब आप रुपये देकर रजिस्ट्री करा सकते हैं।
जिस पर पीडित ने बीते 22 अप्रैल 18 को आफिस में 2 लाख रुपये नगद आफिस में जमा कर दिया जिसकी रसीद आफिस द्वारा उसको दी गयी कुछ समय बाद प्रार्थी के पास आरती शुक्ला द्वारा फोन किया गया कि आप शीघ्र ही बाकी का रुपया दे दे तो प्लाट का आवंटन आप को कर दिया जाये तो प्रार्थी ने आने की असमर्थता दिखाई तो दो दिन बाद आरती शुक्ला व उसकी सहकर्मी नीरज ने मेरे घर कानपुर आकर शेष एक लाख रुपये कैश मेरी पत्नी से लिए और किसी प्रकार की रशीद नही दिया जिसपर प्रार्थी द्वारा उक्त लोगो को रुपये दिये जाते समय प्रार्थी द्वारा एक तस्वीर खीची गयी थी। प्रार्थी द्वारा उक्त प्लाट के बचे 12 लाख रुपयों की व्यवस्था कर जब उक्त नीरज, आरती, तथा अंशूल से सम्पर्क किया गया कि अब मेरे प्लाट की रजिस्ट्री करा दीजिये जिस पर उक्त तीनों लोगो के द्वारा बताया गया की शीघ्र ही कम्पनी में अपनी सारी कागजी कार्यवाही करा कर आपकी रजिस्ट्री करा दी जायेगी इस प्रकार उक्त लोगो के द्वारा लगभग 06 माह तक न तो मेरी रजिस्ट्री ही कराई गयी और न ही मेरा रुपया ही मुझको वापस किया गया। जिस पर प्रार्थी पुनः उनके आफिस पहुँचा तो उक्त लोग सभी आफिस में उपस्थित मिले जिनके द्वारा बताया गया कि अब उक्त प्रोजेक्ट के सभी प्लाट बिक गये है तथा उनके द्वारा फोन से एडोब हाइट प्रा० लि० के मैनेजर से मेरी बात करायी गयी जिनके द्वारा मुझे बताया गया कि अब उक्त प्रोजेक्ट में कोई प्लाट खाली नहीं है जिस कारण आपकी रजिस्ट्री नहीं की जा सकती आपका रुपया वापस कर दिया जायेगा, जिस पर आरती शुक्ला द्वारा मुझको 3,25,000 का चेक दिया गया, तथा शेष रुपया दो माह बाद देने के लिए कहा गया ।
तीन माह के बाद भी उक्त लोगो के द्वारा मेरा शेष रुपया नही दिया गया तो प्रार्थी के द्वारा जब उक्त चेक बैंक में विड्राल करने हेतु लगाया गया तो उक्त चेक पर्याप्त राशि न होने के कारण बाउन्स हो गया उक्त सारी घटनाओ की जानकारी जब मेरे द्वारा उक्त लोगों की दी गई तो उक्त लोगो के द्वारा शीघ्र ही मेरे सारे रुपये देने का आश्वाशन दिया गया धीरे धीरे काफी समय बीत जाने के बाद भी उक्त लोगो ने मेरे रुपये नहीं दिये और जब मैंने उक्त लोगो पर रुपये देने का दबाब बनाया तो आरती शुक्ला द्वारा मुझे धमकी दी गई की दुबारा रुपये लेने लखनऊ आये तो तुमको बलात्कार के मुकदमे में फसा दूगी ये रुपये यह समझ के भूल जायो की मैने तुम पर मुकदमा न लिखाने के लिए रंगदारी के रुप में ले लिये है, अगर अब दुबारा रुपये मांगे या कहीं शिकायत की तो 5 लाख रुपये फीर तैयार रखना मुझे देने के लिए नहीं तो मैं तुम पर बलात्कार का मुकदमा लिखा दूंगी। जिसके चलते भयग्रस्त हो पीडित ने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली मे पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।