अमेठीः रेलवे प्लेटफार्म पर जमकर हुई चाकूबाजी, हो गया मर्डर
■सीट पर बैठने को लेकर हुआ था विवाद
■ सगे भाइयों पर चाकुओं से हमला
विधान केसरी समाचार
अमेठी। जिले के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म बीती रात बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर विवाद हो गया वही विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट व खूनी संघर्ष हो गया जिसमे एक व्यक्ति की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, इस विवाद में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुआ हैं। बता दें कि यात्री पर हमलावरों ने चाकू से हमला किया जिसके बाद हमलावर चलती ट्रेन से फरार हो गए। दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का है जहाँ मड़कियन का पुरवा रानीगंज थाना भाले सुलतान थान क्षेत्र के रहने वाले तीन सगे भाई तालिब पुत्र तौफीक उमर 20 वर्ष,तौसीफ पुत्र तौफीक उमर 24 वर्ष और तौसीफ पुत्र तौफीक उम्र 27 वर्ष बेगमपुरा एक्सप्रेस से लुधियाना से वापस अपने घर आ रहे थे.ट्रेन में ही सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद भाइयों ने अपने सगे संबंधियों को स्टेशन पर बुला लिया. ट्रेन सुबह 9 बजे स्टेशन पर पहुँची तो प्लेटफार्म पर दोनो पक्षों में विवाद हो गए जिसके बाद दूसरे पक्ष ने तीनों भाइयों पर चाकुओं से हमला कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को जगदीशपुर ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान तौहीन की मौत हो गई, जबकि तालिम को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, तौसीफ का जगदीशपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घायल तौसीफ ने बताया कि मेरा भाई अम्बाला से आ रहा था और उसने मुझे लेने के लिए स्टेशन बुलाया जहां उसे चाकू मारा गया। मैं ट्रेन में गया जहां मेरे भाई को चाकू लगी हुई थी इसके बाद गुस्से में मैंने पूछा कि किसने इसे मारा। इसके बाद मेरे सिर किसी चीज से वार किया गया। घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल और राज्य की रेलवे पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा है। इनके नाम पवन, सुजीत, दीपक और मिथुन हैं, चारों सुल्तानपुर जिले के गांव गौतमपुर थाना लंभुआ के रहने वाले हैं। मृतक के परिजनों ने रेलवे पुलिस को तहरीर दी है जिस पर कार्रवाई की जा रही है। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। राजकीय रेलवे पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर रही है।