संग्रामपुर: सड़क किनारे झाड़ियों की हो रही साफ सफाई

0

विधान केसरी समाचार 

संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र में अमेठी संग्रामपुर मार्ग,विशेषरगंज कालिकन मार्ग ,कालिकन चंद्रिकन मार्ग पर सड़क किनारे उगे बड़े बड़े जंगली बबूल,और अन्य कंटीली झाड़ियों को काटकर साफ सफाई की जा रही है। बरसात के दिनों में उगे जंगली बबूल के पेड़ की टहनी सड़क के बीचोंबीच आ जाती है।जिसके कारण कई दुर्घटना इन रास्तों पर हो चुकी है। लगातार दुर्घटना को देखते हुए और इसके रोकथाम के लिए लोक निर्माण विभाग अमेठी द्वारा मजदूरों को लगाकर सड़क किनारे उगे कंटीली झाड़ियां और जंगली बबूल को काटकर साफ सफाई कराई जा रही है।सफाई कर रहे मजदूर राम दास ने बताया कि हमें संग्रामपुर क्षेत्र के सभी लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायें गये सड़कों की सुरक्षा के लिए मिट्टी कटान , जंगली बबूल कंटीली झाड़ियां आदि कराया जा रहा है।लोक निर्माण विभाग जेई अमित पाठक ने बताया कि संग्रामपुर क्षेत्र में लगातार सड़क दुघर्टना हो रही है जिसमें कुछ कारण सड़क किनारे कंटीली झाड़ियां है। सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए सड़क किनारे विशेषरगंज कालिकन मार्ग,कालिकन चंद्रिकन मार्ग और अमेठी कालिकन मार्ग पर सड़कों के किनारे लहरा रही कंटीली झाड़ियां काट कर साफ सफाई की जा रही है।