अमेठीः गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा
विधान केसरी समाचार
अमेठी। गुरुवार को भेंटुआ के ग्रामसभा थौरा में श्रीमद्भागवत कथा प्रारम्भ से पहले गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गई। यह कलशयात्रा पंडाल से निकल कर। थौरा चैराहा ,बूढ़ी माई मंदिर,भोलेबाबा मंदिर होते ईंट भट्टे के बगल रास्ते से अमेठी सुल्तानपुर मार्ग होते हुए पुनः पंडाल पहुंची।यह कथा शुक्रवार दोपहर साढे 12 बजे से सांयकाल 4 बजे तक कथा चलेगी।कथा वाचक उमेश त्रिपाठी जी ने कहा कि किसी शुभ कार्य से पहले कलश यात्रा निकाली जाती है।
इसी कड़ी में भेंटुआ विकासखंड के ग्रामसभा थौरा निवासी कमलेश सिंह के आवास पर श्रीमद्भागवत कथा प्रारम्भ 6 दिसंबर दिन शुक्रवार से आरंभ होगी इस अमरकथा प्रारम्भ से पहले आज सैकड़ो महिलाओं द्वारा सिर पर कलश लेकर भागवत कथा पुराण की अगुवाई में कलशयात्रा निकाली गई।इस यात्रा में मुख्य यजमान कमलेश सिंह उनकी पत्नी सुषमा सिंह, गिरिजेश सिंह, महेंद्र सिंह, रवीन्द्र सिंह,राजपति सिंह, सुरेश सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण इस कलशयात्रा में शामिल हुए।