रुद्रपुर: जिला महामंत्री अमित नारंग ने नव नियुक्त जिलाधिकारी का किया स्वागत
विधान केसरी समाचार
रुद्रपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अमित नारंग ने नव नियुक्त जिलाधिकारी श्री नितिन भदोरिया जी का स्वागत कर भेट वार्ता करी और क्षेत्र के विकास के लिए वार्ता करी और एन एच 74 पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण हाईवे पर जाम लग रहा है उक्त कार्य को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जगदीश विश्वास जी, मंडल महामंत्री आयुष चलाना जी, कमलेश कुशवाहा जी, मनोज हालदार जी, दुलाल सिकदर जी, बप्पी जी आदि थे।।