प्रतापगढः सदर तहसील में नवनिर्वाचित अध्यक्ष का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। जिले के सदर तहसील में गुरुवार को बार एसोसिएशन पुरातन सदर के अध्यक्ष विवेक दत्त पाली के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह का माल्यार्पण कर मुंह मीठा करा कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान जूबाए पुरातन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने तहसील के अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर तहसील के कामकाज व अधिवक्ताओं की समस्याओं के विषय में जानकारी ली।अंत उन्होंने किये गये स्वागत सम्मान के लिए तहसील के अधिवक्ताओ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रमुख रुप से बालेन्दु भूषण, मुकेश,अजय प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह,उदय राज,नीरज मिश्र, संतोष,सीमा सिंह सहित आदि अधिवक्ता रहे।