लखीमपुर खीरी: पुलिस ने मंदिर में चोरी का किया खुलासाः दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चांदी का मुकुट बरामद
विधान केसरी समाचार
निघासन खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के निघासन कोतवाली क्षेत्र के खैरहनी गांव में एक मंदिर से चोरी हुई चांदी के मुकुट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी किया गया चांदी का मुकुट तथा घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है।
घटना का विवरण
यह घटना 29 नवम्बर को हुई थी, जब दो बाइक सवारों ने खैरहनी गांव स्थित एक मंदिर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर में रखे एक किलो वजन का चांदी का मुकुट चोरी कर दोनों आरोपी फरार हो गए थे। मंदिर के पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस की विशेष टीम ने बृहस्पतिवार को मंदिर में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राहुल कुमार (पुत्र उत्तम कुमार) और विमल कुमार (पुत्र गया प्रसाद) के रूप में हुई है, जो थाना मझगई, जनपद खीरी के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया चांदी का मुकुट और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है।
पुलिस की कार्रवाई
निघासन कोतवाल महेश चंद्र ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। चोरों के पास से बरामद चांदी का मुकुट और बाइक के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी। इस मामले में गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार तिवारी, हे0का0 मनीष मिश्र, का0 अमित सिंह, का0 राहुल कुमार और का0 रवि कुमार शामिल थे।