सीएम योगी से कुंदरकी आवाम की मांग, हमने ऐतिहासिक जीत दिलाकर विधायक बनाया अब मंत्री बनाने की जिम्मेदारी आपकी
- अब रामवीर को मंत्री बनते देखना चाहती है कुंदरकी की जनता
- मुख्यमंत्री के सबसे करीबी विधायकों में शुमार हुए रामवीर सिंह
- कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह से भेंट
सनेश ठाकुर/ विधान केसरी
लखनऊ/मुरादाबाद। मुस्लिम बाहुल कही जाने वाली मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर 31 साल बाद कमल खिलाने वाले रामवीर सिंह का शासन स्तर पर स्वागत सत्कार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शपथ ग्रहण समारोह के बाद से ही कुंदरकी के लोकप्रिय नेता और अब नव निर्वाचित विधायक रामवीर सिंह का अब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य मिलकर न केवल बधाई दे चुके है बल्कि कुंदरकी के विकास को रफ्तार देने का वायदा भी कर चुके है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तो उन्हें अपने आवास पर बुलाकर न केवल उनकी पीठ थपथपाई थी बल्कि उन्हें भरोसा भी दिलाया था कि कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास अब शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल होगा। बता दें कि रामवीर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे करीबी विधायकों में शुमार हो चुके है, ऐसे में ये भी कयास लगाए जा रहे है कि जनवरी माह में होने वाले सरकार के मंत्रिमंडल एक्सपेंशन में रामवीर को भी जगह मिल सकती है, उधर कुंदरकी विधानसभा की जनता भी सरकार से उम्मीद लगाए बैठी है कि रामवीर सिंह को ऐतिहासिक वोटो से जीताकर हमने विधानसभा भेजकर अपनी जिम्मेदारी पूरी की, अब उन्हें मंत्री बनाने की जिम्मेदारी योगी जी की है।
उधर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियो से मिलने की कड़ी में बृहस्पतिवार को कुंदरकी विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक रामवीर सिंह ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह से उनके लखनऊ आवास पर शिष्टाचार भेंट की। जयवीर सिंह ने भी रामवीर सिंह को भव्य विजय प्राप्त करने पर शुभकामनाएं प्रदान की। विधायक रामवीर सिंह ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री को कुंदरकी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम बुजपुर आशा, दौलारी, ईंधनपुर नगला, कुंदरकी नगर, गणेशघाट, ककरघटा, नानपुर, मसेवी, गदईखेड़ा, जेतीया सादुल्लापुर, फरहेदी, कुतुबपुर अज्जू, हीरनखेड़ा, सिरसखेड़ा, हुसैनपुर, शेखुपुर खास के मंदिरों के सौंदर्यीकरण/जीणोद्धार कराए जाने के लिए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय से एकमुश्त धनराशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। मंत्री जयवीर सिंह ने ग्राम बुजपुर आशा के माता मंदिर का सौंदर्यीकरण शीघ्र शुरू कराने का और अन्य मंदिरों के लिए भी मंत्रालय के सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व सांसद वीर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष मयंक अग्रवाल भी उपस्थित रहे।