लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों मे किशोरी घर के सामने से लापता, पिता ने जताई आशंका रिपोर्ट दर्ज
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र मे रहने वाली एक 15 वर्षिय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों मे घर के सामने से लापता, हो गई। वही पिता ने अनहोनी की आशंका जता रिपोर्ट दर्ज कराई है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित मूल रूप से ग्राम महेसी थाना हरदी, तहसील-महेसी, जिला बहराइच निवासी संजय कुमार पुत्र राम गोपाल सोनी के अनुसार वह वर्तमान मे आशियाना थाना क्षेत्र के सालेह नगर मे परिवार संग रहता है। बीते 1 दिसम्बर की रात्रि करीब 9 बजे उसकी 15 वर्षिय पुत्री मुस्कान उर्फ रूचि घर से निकल कर किसी अज्ञात व्यक्ति की गाडी में बैठ कर कही चली गयी । आरोप है कि उसके पहले उसकी पत्नी की मोबाइल न० पर किसी व्यक्ति का फोन आया था। जिसके चलते उसने पुत्री के साथ किसी अनहोनी की आशंका जता स्थानीय आशियाना थाना मे पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लापता किशोरी की तलाश करने के साथ मामले की जांच की जा रही हैं।