लखनऊ: पत्रकारों ने अर्पित की वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कुतुब उल्लाह को श्रद्धांजलि

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कुतुब उल्लाह पत्रकार और ट्रेड यूनियनिस्ट होने के अलावा बहू मुखी प्रतिभा के धनी थे। यूपी प्रेस क्लब में आज आयोजित शोक सभा में वक्ताओं ने उनके जीवन के उन सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला । यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने बताया कि स्वर्गीय कुतुब उल्लाह के लखनऊ इकाई के अध्यक्ष रहते आयोजित उर्दू के पत्रकारों के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की मांग पर राज्य सरकार ने उर्दू अखबारों के विज्ञापन का कोटा निर्धारित किया था। यूनियन के वर्तमान जिला ध्मण्डल अध्यक्ष शिवशरण सिंह ने आश्वस्त किया कि स्वर्गीय कुतुब उल्लाह को श्रद्धांजलि स्वरुप उस शासनादेश को पुनः लागू करने का प्रयास किया जाएगा। यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि कुतुब अल्लाह उनको दिए गए टास्क को पूरा करने में अग्रणीय भूमिका निभाते थे । प्रेमकांत तिवारी ने बताया कि वह प्रिंट मीडिया के अलावा रेडियो और दूरदर्शन के भी जाने-माने चेहरा थे । सुरेश बहादुर सिंह ने कहा कि स्वर्गीय कुतुब उल्लाह हर स्तर के अखबार कर्मी से बराबर का व्यवहार करते थे । गुफरान नसीम ने कहा कि वह पत्रकार के अलावा अच्छे कहानीकार भी थे । हाजी हसनैन ने उनके साथ किए गए काम के अनुभवों को साझा किया । अंत में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।