लखनऊ: जूनियर हाई स्कूल उत्तरधौना चिनहट में राष्ट्रीय सर्वे परख परीक्षा संपन्न

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। राजधानी के जूनियर हाई स्कूल उत्तरधौना चिनहट में राष्ट्रीय सर्वे परख परीक्षा के तहत कक्षा 3, 6 और 9 के छात्र एवं छात्राओं की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें चिनहट ब्लॉक के जूनियर हाई स्कूल उत्तरधौना में भी कक्षा 6 के बच्चों की परीक्षा ली गई । इस परीक्षा का उद्देश्य है कि बच्चों में उनके शैक्षिक स्तर का पता लगाना ताकि बच्चों के सीखने और उनकी योग्यता का सही अंदाजा किया जा सके। पूरे जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई बोर्ड, केंद्रीय स्कूल, आदि सभी वर्ग के कुछ चयनित स्कूलों की परीक्षा हुई ।जिसको डायट प्रचार अजय कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार की देख रेख में बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई ।

जूनियर हाई स्कूल उत्तरधौना में परीक्षा के दौरान निदेशक एससीईआरटी उत्तर प्रदेश गणेश कुमार उप शिक्षा निदेशक, दीपा तिवारी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार तथा खंड शिक्षा अधिकारी चिनहट राज नारायण कुशवाहा ने अवचक निरीक्षण किया जिसमें बच्चों की परीक्षा में परीक्षा तथा इसकी शान पूर्ण व्यवस्था के लिए सराहना की । अदील मंसूरी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक ने बताया कि हमारे विद्यालय से कक्षा 6 के नियमानुसार 30 बच्चों का चयन किया जिसको पर्यवेक्षक अतुल त्रिपाठी जी एवं एफ आई डॉ.सबा इस्लाम मैडम ने अपने कुशल नेतृत्व में संपन्न कराया।