लखनऊ: जोन 6 में अवैध रूप से किये गये अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में वार्ड हैदरगं द्वितीय के मा० विधायक श् जयदेवी द्वारा की गयी शिकायत के क्रम मे मायापुरम बी० एन० एल० टावर के आस पास अवैध रूप से किये गये अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के दौरान 5 ठेले 3 गुमटी को हटवाया गया 3 मेज 1 फलैक्स बार्ड 1 तख्त लकडी का आदि सामान जब्त किया गया तथा अतिक्रमण कर्ताओ को सचेत भी किया गया, कि उक्त स्थल पर पुनः अतिक्रमण न होने पाये। साथ ही अतिक्रमण कर्ताओं के विरूद्ध जुर्माना 1500ध्- वसूल किया गया। उक्त कार्यवाही में जोनल अधिकारी मनोज यादव, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक आशीष कुशवाहा, धर्मदेव एवं 296 टीम व क्षेत्रीय पुलिस की उपस्थिति में की गयी।