लखनऊः पुलिस ने जालसाज को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन क्षेत्र के अंतर्गत टप्टेबाजी करने वालें को पुलिस ने कड़ी मेहनत तो मशक्कत कर गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी नोट की गड्डी में ऊपर नीचे कुछ दिरहम लगाते अंदर नोट के साइज के रद्दी कागज लगा देते थें और दुकानदारों को जाल में फंसा कर ठगी करते थे। वहीं पुलिस डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सेंट्रल जोन मदेयगंज पुलिस टीम ने मूल रूप से बंगाल के रहने वाले असलम उम्र करीब 24 वर्ष तथा उसकी मां फरजाना बेगम उर्फ काजल शेख उम्र करीब 44 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया, यह लोग शहर में स्कूटी से घूम घूम कर शिकार तलाशते रहते थे, यह लोग अधिकतर दुकानदारों को अपना शिकार एवं निशाना बनाते थे।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी पहले दुकानदारों को विश्वास में लेकर सौ दिरहम का नोट दिखाते और फिर उन्हें दिरहम कम दाम में देने का लालच देकर उनके साथ ठगी करते थे, दोनों पहले पूर्वी दिल्ली 215 स्ट्रीट नंबर दो मदरसा वाली गली रानी गार्डन गीता में रहकर ठगी करते थे वर्तमान में लखनऊ महानगर में निशातगंज के पास किराए के मकान में रह रहे थे, आरोपी के गिरोह के विषय में लखनऊ पुलिस जानकारी पता करने में जुटी हुई है। वहीं पुलिस के मुताबिक 28 नवंबर को अलीगंज निवासी व्यापारी अब्बुल हसन को इन लोगों ने तीन लाख रुपए लेकर अखबार से भरा बैग थमा दिया था जिसमें सिर्फ सात सौ दिरहम थे, आरोपी अब्बुल हसन की दुकान पर स्कूटी से गए थे और कुछ सामान खरीदकर दुकानदार से बातचीत कर उनको विश्वास मे लेकर सौ दिरहम का एक नोट थमा दिया और कहा कि पारिवारिक स्थित ठीक नहीं है मेरे पास कुछ दिरहम है आपको हम कम कीमत में दे सकते हैं, दुकानदार विश्वास होने पर तीन लाख रुपए के दिरहम लेने को तैयार हो गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ऊपर नीचे असली दिरहम लगाकर कागज के नोट लगाकर दें दिये थें और 21 नवंबर को नौबस्ता खुर्द निवासी प्रेमप्रकाश सक्सेना से 30 हजार रुपए ठगे थे। लखनऊ पुलिस द्वारा आरोपी मां व बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।