लखनऊ: गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा तीन दिवसीय गौरैया संस्कृति महोत्सव का भव्य शुभारंभ
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। राजधानी के संगीत नाट्य अकादमी परिसर में गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा तीन दिवसीय गौरैया संस्कृति महोत्सव का भव्य शुभारंभ भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा द्वारा सायं 7 बजे से रात 9 बजे तक विभिन्न गीत , संगीत और भजन का संगम रहा। इस महोत्सव का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, परंपरा और कला को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक और मनोरंजक प्रस्तुतियां हुई, जो भारतीय संस्कृति की विविधता और सुंदरता को दर्शकों के खूब सराहा । इस कार्यक्रम का उद्घाटन भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा , भाजपा डस्ब् व एस आर ग्रुप के चैयरमैन पवन सिंह चैहान एवं पर्यटन सचिव मुकेश मेश्राम , उग्रसेन धर द्विवेदी अपर आयुक्त के कर कमलों द्वारा हुआ ।
इस महोत्सव में नृत्य, संगीत और पारंपरिक कलाओं की झलक देखने को मिली। इस आयोजन में हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का प्रयास है।
इस अवसर पर अतिथियों का सम्मान किया गया जिसमें संस्थान की अध्यक्षता रंजना मिश्रा, संयोजक संजय दुबे, मीडिया प्रभारी शिव प्रकाश तिवारी सहित सभी टीम के लोगों ने किया ने किया। इस अवसर पर आयोजकों ने सभी लोगो से अपील किया कि इस आयोजन का लाभ उठाने और सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए इसमें जरूर शामिल रहे।