लखनऊ: मृतकों की आत्मा के शांति हेतु कांग्रेसजनों द्वारा शांति पाठ व बुद्धि शुद्धि पाठ

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। बांग्लादेश में हो रहे हिंदू समुदाय पर अत्याचार एवं उत्पीड़न पर मोदी सरकार द्वारा बांग्लादेश सरकार से वार्ता न किया जाना भाजपा की हिन्दुओं के प्रति संवेदनहीनता को उजागर करता है। कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि वह बांग्लादेश में शांति स्थापित करने के लिए तत्काल बांगलादेश सरकार से सार्थक वार्ता करे।

सरकार को सद्बुधि तथा बांगलादेश हिंसा के मृतकों की आत्मा की शांति और स्थिरत लालूपर अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा की कामना हेतु आज शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी एवं डॉ0 शहजाद आलम के नेतृत्व में 7 माल एवेन्यू युवा कांग्रेस के प्रांगण में शांति पाठ एवं हवन किया गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि भाजपा सरकार में बैठे लोगों को सद्बुधि आए कि वह बांगलादेश सरकार से वार्ता कर वहां पर हो रहे हिन्दु समुदाय के उत्पीड़न को रोकने का प्रयास करें।

इस मौके पर उपस्थित मीडिया बन्धुओं के समक्ष अपनी बात रखते हुए शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी एवं डॉ0 शहजाद आलम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी जातियों एवं सभी धर्मों का सम्मान करती है। समाज में जिस किसी के भी साथ अन्याय होता है, कांग्रेस बढ़चढ़ कर उसकी आवाज उठाने का काम करती है।
उन्होंने कहा कि जो लोग संभल हिंसा में मारे गये हम प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा उनके परिजनों को असहनीय दुख को सहन करने का साहस प्रदान करे।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेन्द्र पाण्डेय, किश्वर जहां, अभय सिंह अप्पी, फखरूल इस्लाम, अमन यादव, अयूब सिद्दीकी, गोपाल कृष्ण चैधरी, मनोज कुमार वर्मा, आर0पी0 त्रिपाठी, मो उबैद खान, आकिल हुसैन शीजू, रविशंकर बाजपेई, मो0 नसीम, जीनत परवीन, राजीव मिश्रा, मो0 वासिफ, मो0 इसहाक, आदि सहित शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।