गुकेश-लिरेन के बीच 9 मुकाबलों के बाद भी नहीं निकला रिजल्ट

0

 

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 के फाइनल में भारत के डी गुकेश और चीन के डिंग लिरेन आमने-सामने हैं. दोनों के बीच 9 बाजियां खेली जा चुकी हैं, जिसके बाद दोनों का स्कोर 4.5-4.5 का रहा. अभी दोनों के पास राजा का मोहरा बाकी है यानी मैच किंग वर्सेज किंग पर ड्रॉ हुआ. मुकाबले में दोनों खिलाड़ी 54 चालों के बाद ड्रॉ पर सहमत हुए.

मुकाबले में चीन के डिंग लिरेन ने पहली बाजी जीती, जबकि भारत के डी गुकेश ने तीसरी बाजी अपने नाम की. बाकी दूसरी, चौथी, पांचवीं, छठी, सातवीं और आठवीं बाजी ड्रॉ पर समाप्त हुई. फिर इसके बाद नौवीं बाजी भी ड्रॉ रहने के बाद दोनों खिलाड़ियों के पास 4.5-4.5 अंक हो गए. चैंपियनशिप जीतने के लिए 7.5 प्वाइंट्स की जरूरत होगी.

अब आज यानी 06 दिसंबर का दिन आराम के लिए होगा. इसके बाद 07 दिसंबर को एक बार फिर से मुकाबला शुरू होगा. अब सिर्फ 5 बाजियां बाकी रह गई हैं. कुल 14 बाजियां खेली जानी हैं. अगर 14 राउंड के बाद भी स्कोर बराबर रहता है, तो फिर ‘फास्टर टाइम कंट्रोल’ के तहत राउंड खेले जाएंगे.

जैसा कि आपको बताया गया कि अब सिर्फ 5 राउंड बाकी रह गए हैं. इन राउंड में डिंग लिरेन के पास फायदा होगा. लिरेन 5 में से तीन बाजी व्हाइट पीस के साथ खेलेंगे, जबकि गुडकेश सिर्फ 2 बाजी व्हाइट पीस के साथ खेलेंगे. व्हाइट रंग खिलाड़ियों को खेल को निर्देशित करने और आक्रामक रुख अपनाने की अनुमति देता है. गुडकेश ने एक राउंड की जीत व्हाइट के साथ ही हासिल की थी.

गौरतलब है कि डिंग लिरेन का ब्लैक पीस के साथ भी रिकॉर्ड अच्छा है, जो गुडकेश के लिए चिंता की बात है. डिंग क्लासिकल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ ब्लैक रंग से जीतने की क्षमता प्रदर्शन कर चुके हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मुकाबले का नतीजा क्या आता है.