शनिवार से शुरू होगा महाराष्ट्र विधानमंडल का विशेष सत्र
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद महायुति गठबंधन ने सरकार बना ली है। देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने हैं। वहीं, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। बीजेपी के सबसे सीनियर विधायक कालिदास कोलंबकर को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। उन्होंने राज भवन में शुक्रवार को एक बजे प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली। महाराष्ट्र विधानमंडल का विशेष सत्र शनिवार (7 दिसंबर) से शुरू होगा और नौ दिसंबर तक चलेगा। प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर अन्य नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायेंगे। नौ दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और बहुमत साबित किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार फडणवीस मंत्रालय का फॉर्मूला भी तय हो गया है। बीजेपी के कोटे से 20 मंत्री हो सकते हैं। बीजेपी गृह और फाइनेंस भी अपने पास रखेगी। वहीं, शिवसेना को एनसीपी से ज्यादा मंत्री मिल सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना के कोटे से 13 मंत्री तो वहीं एनसीपी के कोटे से 10 मंत्री हो सकते हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि मौजूदा सरकार में भले ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में हमारा रोल बदल गया हो, लेकिन हमारी दिशा और समन्वय वही रहेगा। अब तक एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे और देवेंद्र फडणवीस के साथ अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन अब फडणवीस मुख्यमंत्री हैं और शिंदे-पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया है। फडणवीस ने कहा कि जो भी वादे हमने किए हैं, उन्हें पूरा करने का हम प्रयास करेंगे। हमारी राजनीति बदले की नहीं, बल्कि बदलाव की होगी। हम विपक्ष का सम्मान करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अगले पांच साल तक राज्य में स्थिर सरकार रहे।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा था कि उन्होंने शरद पवार, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया था, सभी ने उनका अभिनंदन किया, लेकिन कुछ कारणों से वह आ नहीं सकें। फडणवीस ने सियासत में संवाद की अहमियत पर जोर देते हुए कहा था, “सियासत में संवाद की जगह होनी चाहिए।” वहीं, उद्धव ठाकरे पर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए फडणवीस ने कहा था, “राजनीति में कोई खत्म नहीं होता है, सब रहेंगे, हम भी रहेंगे।”