गौरीगंज: भाजपाइयों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की परिनिर्वाण दिवस मनाया

0

 

विधान केसरी समाचार

गौरीगंज/अमेठी। भाजपाइयों ने भारत के पहले कानून मंत्री, भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारतरत्न डॉ अम्बेडकर के 68 वीं पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया।इस मौके पर अमेठी स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

भाजपा जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े स्थलों को ‘पंच तीर्थ’ के रूप में विकसित किया हैं।उन्होंने कहा डा अम्बेडकर के आदर्शो पर चलना उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा डॉ आंबेडकर ने सामाजिक न्याय, शिक्षा और समानता के क्षेत्र में जो क्रांति शुरू की, वह हमेशा प्रासंगिक रहेगी। भाजपा प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने कहा भेदभाव रहित समरस समाज का निर्माण ही डॉ. अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा विपक्ष के नेता संविधान की प्रति दिखाकर झूठ,फरेब व दुष्प्रचार की राजनीति कर रहे हैं।जनपद के सभी प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।