अमेठीः नौ व 14 को बजेगी शहनाई, एक दूजे के होंगे करीब 400 जोड़े

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। गरीब बेटियों के हाथ पीले करने के लिए शासन की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। योजना के तहत नौ दिसंबर को तिलोई के सिंहपुर व 14 को मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर में शहनाई शहनाई बजेगी। इन दोनों स्थानों पर 200-200 जोड़े हमसफर बनेंगे। योजना के तहत जिन आवेदकों ने आवेदन किया है। उसका सत्यापन हो रहा है। पात्रों को ही योजना से लाभान्वित किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 10,14 गरीब बेटियों की शादी कराने का लक्ष्य मिला है। अभी हाल ही में भेटुआ में आयोजित कार्यक्रम में 182 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया था। जबकि आगामी कार्यक्रम में 800 के करीब आवेदन आए हैं। जिनका सत्यापन चल रहा है। योजना का लाभ पारदर्शी तरीके से मिले। इसके लिए अधिकारियों को नामित कर गांव गांव जाकर इसका सत्यापन कराया जा रहा है।

हालांकि सत्यापन के बाद ही तस्वीर साफ हो जाएगी। एक जोड़े की शादी कराने के पीछे सरकार 51 हजार रुपये खर्च करेगी। इसमें छह हजार रुपये आयोजन पर खर्च होंगे। 35 हजार रुपये लड़की के बैंक खाते में और दस हजार रुपये उपहार के रूप में खर्च होंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जो आवेदन आए हैं उसका सत्यापन किया जा रहा है। पात्रों को योजना का लाभ मिलेगा।