अमेठीः कालिकन धाम में निकली भव्य कलश यात्रा
विधान केसरी समाचार
अमेठी। शुक्रवार को विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र कसारा निवासी अभयराज मिश्रा के आवास पर श्रीमद्भागवत कथा प्रारम्भ से पहले कलशयात्रा निकाली गई।यह कलशयात्रा पंडाल से निकल कर कसारा के शिव मंदिर कसारा मोड़ ,कुटीवा चैराहा,टिकरिया होते हुए कालिकन धाम पहुंची ।मां कालिका की पूजा अर्चना के बाद पुनः यह यात्रा पंडाल पहुंच गयी इस यात्रा में भगवान श्रीकृष्ण की सुन्दर झांकी निकाली गई जो सुन्दर और आकर्षित परिधान में नृत्य कर रहे थे।इस यात्रा के अगुवाई कर रहे इस कथा के वाचक आचार्य देवव्रत जी महराज ने बताया कि संग्रामपुर क्षेत्र की मानता है कि कोई भी शुभ कार्यक्रम करने से पहले कालिकन धाम में विराजमान आदिशक्ति मां कालिका की पूजा अर्चना कर के ही कार्यक्रम शुरू किया जाता है यही मानता को लेकर क्षेत्र के कसारा निवासी अभयराज मिश्रा के आवास पर आज 6 दिसंबर से दोपहर 2 बजे से अमरकथा प्रारम्भ होनी है इस कथा के प्रारंभ करने से पहले महिलाओं के समूह द्वारा भागवत पुराण के साथ सिर पर कलश लेकर यात्रा निकाली गई यह यात्रा कालिकन धाम पहुंचकर कर मुख्य यजमान अभय राज मिश्रा और उनकी पत्नी द्वारा पूजा अर्चना करके पुनः पंडाल पहुंच कर कथा प्रारम्भ की जाएगी।इस यात्रा में संतोष मिश्रा,जय प्रकाश द्विवेदी प्रधानाचार्य रणन्जय इण्टर कालेज ठेंगहा,पतापुर प्रधान प्रतिनिधि शोले सिंह,ब्लाक प्रमुख संग्रामपुर प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह ट्वेंटी, आशुतोष शुक्ला, ज्ञान प्रकाश, सहित भारी संख्या में महिला समूह इस कल्याणकारी यात्रा में शामिल हुए।