बलियाः हक की बात डीएम के साथ कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं से किया संवाद

0

 

विधान केसरी समाचार

बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ष्मिशन शक्तिष् अभियान फेज-पांच के अंतर्गत आयोजित श्हक की बात जिलाधिकारी के साथश् कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

डीएम ने यूपी बोर्ड-2024 की परीक्षा में टॉप-10 में स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं- रीतिका, अंजू वर्मा, दीपिका मौर्य, अंजलि विश्वकर्मा, हर्षिता सिंह, एकता वर्मा, श्रेयांशी उपाध्याय, रंजू कौशल, शिखा चैरसिया, दिशा राज, वंदना, श्वेता सिंह, लवली, आनंद तथा साक्षी आदि को चेक, सम्मान पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद कर उनके प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि शासन द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पात्र महिलाओंध्बालिकाओं को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा हैं। शासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी अनेक कड़े कदम उठाए गए हैं । महिलाओंध्बालिकाओं को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक भी किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी महिलाध्बालिका के साथ उत्पीड़न की घटना होती है या कोई उत्पीड़ित करने का प्रयास करता है तो तुरंत अवगत कराएं सख्त कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने छात्राओं के प्रश्न कि आईएएस की तैयारी कैसे करें पर कहा कि टाइम मैनेजमेंट करते हुए पूर्ण समर्पण के साथ तैयारी करें। अच्छे किताबों का चयन करें।

नियमित रूप से समाचार-पत्र पढ़े। एनसीईआरटी की पुस्तक पढ़ें तथा अपने आस-पास एवं देश व विदेश में क्या हो रहा है की जानकारी रखें ? क्लास में जो पढ़ाया जा रहा है उसका रिवीजन अवश्य करें, स्वयं पर तनाव न आने दें, समय का सदुपयोग करें तो सफलता अवश्य मिलेगी।
कहा कि परीक्षा में आए प्रश्न को समझ कर ही करें। क्या पूछा जा रहा हैं, तब उत्तर लिखें, अच्छा मार्क्स मिलेगा। कहा कि विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए शासन द्वारा अभ्युदय योजना संचालित की जा रही है, जिसके अंतर्गत निरूशुल्क तैयारी कराई जाती है। जिलाधिकारी ने उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा, सीएमएस जिला अस्पताल, एसीएमओ एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।