बलियाः डीएम से अवगत कराए समस्याएं- बीएन पांडेय
विधान केसरी समाचार
बलिया। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सेवा निवृत्त कर्मचारी व अधिकारी समन्वय समिति द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर भवन में शुक्रवार की दोपहर एक बजे श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी गई।
सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी ने आश्वासन दिया कि पेंशनरों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा तथा पेंशनरों को परिचय पत्र भी दिया जाएगा।
इस दौरान अध्यक्षता कर रहे बीएन पांडेय ने अपील किया कि आगामी 17 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में पेंशनर गंगा बहुउद्देशीय सभागार में उपस्थित होकर अपनी-अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराएं।