कन्नौज: बिना वैध परमिट चलाया वाहन,तो जुर्माने के साथ वाहन भी होगा सीज-टीएसआई अरशद
विधान केसरी समाचार
गुरसहायगंज/कन्नौज। टीएसआई ने टैक्सी चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी को यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिये उन्होंने खासकर युवाओं से अपील की कि वे वाहन को धीरें चलायें और हेलमेट तथा सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करे।
उन्होंने टैक्सी चालकों से अनुरोध किया कि जब तक उनके वाहन का वैद्य परमिट न हो तब तक जनपद/कस्बे की सीमा में प्रवेश न करें। अन्यथा जुर्माने के साथ वाहन को भी सीज किया जाएगा।आगे अरशद ने कहा कि पिछले कई साल से देखने में आ रहा है कि सडक दुर्घटनाओं में अधिकांशतः 20 से 35 वर्ष के युवाओं की मौत होती है।जिसका प्रभाव उनके परिवार में देखने को मिलता है।उन्होंने युवा वर्ग से अपील की कि सडक पर आने से पहले
सभी को यातायात के नियमों के पालन करना चाहिए।टीएसई अरशद ने आगे कहा कि हम सबका जीवन सिर्फ हमारे लिए ही नहीं बल्कि समाज,देश एवं हमारे परिवार के लिए अवश्यक है।इस लिए यातायात के नियमों के पालन अवश्य करना चाहिए।इस अवसर पर मुख्य आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी चांद बाबू,होम गार्ड रामेंद्र कुमार,पीआरडी नीरज,अखिलेश,अनुज, विजय बहादुर आदि उपस्थित रहे।