कन्नौज: परिनिर्वाण दिवस पर सपाइयों ने बाबा साहब को याद किया
विधान केसरी समाचार
कन्नौज। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को समजवादी पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कलीम खान ने की और संचालन एडवोकेट दिलीप अहेरवार ने किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कलीम खां एवं पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे ने कहा कि भारत में जब-जब संविधान और लोकतंत्र की बात होगी, बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का नाम तब तब प्रमुखता से लिया जाएगा. यही वजह है कि 6 दिसंबर का दिन भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण तारीख के रूप में दर्ज है. इस दिन देश भर में महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी जाती है।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष पीपा सिंह बघेल एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजनीकांत यादव एवं सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष पर अपने विचार व्यक्त किये डॉ.अंबेडकर के मिशन और कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर रामशंकर लोधी, विधानसभा महासचिव आनंद बाबू यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष यादव, शशिमा सिंह दोहरे,राजपाल सिंह, राजू, बजरंग सिंह चैहान, नेम सिंह यादव, राजेश पाल, राव दीपक सिंह, सुनील दिवाकर, अंशु पाल, अवधेश कुशवाहा, कमलेश कटियार, राकेश कटियार, दरोगा कटियार,गुड्डा ठाकुर, मुकीम खान, राकेश कठेरिया, चंद्रभान दोहरे,रामचंद्र कश्यप,अरुण यादव, संजय बघेल, शिवेंद्र यादव, तौसीफ कुरैशी, जीशान वारसी, सुधीर कश्यप, कुलदीप सिंह, रीतू सैनी, धीरेंद्र यादव,विवेक पाल,रोहित कुशवाहा, अमित यादव,सलीम खान, सुशील कुमार, सुनील दोहरे, अमरदीप यादव, कृष्णा यादव, आदिल परवेज, शिव प्रताप,नीरज यादव, मो. जुबैर, गोविंद यादव, राजू अली, रमेश गौतम, अजितेश शर्मा, पिंटू कुमार, आयुष गिहार, अंगूरी दहाड़िया, बबली दोहरे, संगीता पांडेय, कुसुम यादव और दिलीप यादव उपस्थित रहे।