उन्नाव: मंदिरो मे चोरी व हमारे देवी देवताओं के वस्त्रों व धार्मिक ग्रंथो को फाड़ना आस्था पर चोट -विमल द्विवेदी
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिले के पुरवा के प्राचीन सुप्रसिद्ध देवी मंदिर आनंदेश्वरी मे चोरी व धार्मिक ग्रंथो व देवी देवताओ की वस्त्रों को फाड़कर हिन्दूओ की आस्था को चोट पहुंचना हैं फोन पर मिली सूचना पर मौके पर पहुचे नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक व प्रखर हिन्दू नेता विमल द्विवेदी ने ऐसी चोरी की घटना की बार बार पुनरावृति होना दुर्भाग्य पूर्ण हैं। इससे पूर्व मे भी चार बार चोरी हो चुकी हैं विमल द्विवेदी ने बताया कि चोरी के साथ साथ जिस तरह देवी के वस्त्रो व धार्मिक ग्रंथो फाड़ा गया हैं ।
उससे प्रतीत होता हैं कि ये सीधे सीधे हिन्दूओ की आस्था को चोट पहुंचने व माहौल खराब करने का प्रयास हैं और कही न कही ये दूषित मानसिकता के लोग बंगाल व संभल से प्रेरित होकर ऐसी घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं उन्होंने कहा कि घटना खुलासा जल्द से जल्द होना चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ।जिससे ऐसी घटनाओ की पुनरावृति न हो पुलिस द्वारा चोरी का मुकदमा दर्ज कर जल्द खुलासे का अस्वासन दिया हैं। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी हीरालाल त्रिपाठी, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, विमल बाजपेई, बाल शंकर त्रिपाठी, देवेश गुप्ता आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।