बाराबंकीः बाबा साहब ने शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो का मूल मंत्र दिया था- पीएल पुनिया
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने किसी भी समाज को जाग्रत करने के लिये शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो, का मूल मंत्र दिया। बाबा साहब ने दुनिया का सबसे अच्छा और मजबूत संविधान देश को दिया है जिसमें सभी वर्गों को समान अधिकार मिला है उनका जीवन प्रेरणा श्रोत है और हमें उनके आदर्शों पर चलकर समाज को एकजुट करना चाहिए। अगर हम बाबा साहब को मान रहे हैं तो हमें उनके आदर्शों को भी मानना होगा। और बाबा साहब के दिखायें रास्ते पर चलकर ही देश को सशक्त बनाया जा सकता है आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर हम कांग्रेस परिवार के साथ उन्हें दिल की गहराइयों से याद करके श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
उक्त उद्वगार पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज अपने ओबरी आवास पर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में व्यक्त किये जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन तथा संचालन फ्रण्टल संगठनों के प्रभारी राम हरख रावत ने किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। जिसमें सभी उपस्थित बाबा साहब के अनुयाइयों व कांग्रेसजनों ने बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। तथा विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने डा0 अम्बेडकर के जीवन उनके विचारों और उनके योगदान पर चर्चा की तथा संविधान के निर्माण में उनकी भूमिका सामाजिक समानता के प्रति उनके संघर्ष और उनके द्वारा दलितों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिये किये गये प्रयासों को याद किया।
उक्त अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात कहा कि, डा0 अम्बेडकर के विचार केवल भारत ही नही बल्कि पूरे विश्व के लिये प्रासंगिक है उनके संघर्ष ने भारत को सामाजिक और राजनीतिक रूप से मजबूत किया है। आज के दिन हमें उनके दिखाये गये रास्ते पर चलने एवं उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
बाब साहब भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर ओबरी सांसद आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला, सरजू शर्मा, शिव बहादुर वर्मा, के0सी0 श्रीवास्तव, श्रीमति गौरी यादव, अजीत वर्मा, सुरेश यादव, संजीव मिश्रा, मोहम्मद आरिफ, शईस्ता अख्तर, इरफान कुरैशी, वीरेन्द्र्र प्रताप यादव, चैधरी सना शेख, राकेश तिवारी एड0, राजेन्द्र गोस्वामी एड0, राजेश पाण्डेय एड0, मोहम्मद इजहार एड0, नेक चन्द्र त्रिपाठी, धनन्जय सिंह, शिव नारायन रावत, सियाराम यादव, राजेन्द्र सोनी, प्रशान्त सिंह, अमित त्रिवेदी, फरीद अहमद, राम कुमार लोधी, श्रीकान्त मिश्रा, अभय गौतम, मीरा गौतम, अजय रावत, गोपी कनौजिया, संजीव मिश्रा, रमेश कश्यप, ज्ञानेन्द्र गौतम, रितेश रावत, अवनीश चैधरी व उदयराज यादव सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे जिन्होने बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
बाबा साहब भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर जी का संदेश सदैव जीवंत रहेंगे जंहा-जहां अन्यान्य या अत्याचार असमानता होगी वहां-वहां बाबा साहेब के विचार कमजोरों और जरूरतमंदों की लड़ाई में मददगार साबित होंगे।
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के नेता ज्ञान सिंह यादव विधानसभा बाराबंकी के खजूरगाँव के अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर के उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए उन्होंने कहा कि बाबा साहब का संविधान ही भारतीय लोकतंत्र की आत्मा है जब तक संविधान सुरक्षित हैं तब तक लोकतंत्र सुरक्षित रहेगा।
इस अवसर पर सुमन गौतम हनुमान प्रसाद गौतम, बिंद्रा प्रसाद, हंस गौतम, डॉ विश्राम यादव, प्रेम गौतम, राजाराम रावत, धीरज गौतम, सोहनलाल यादव आर्यन भारत व जयपाल आदि लोग डॉ भीम बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।