लखनऊः सब इंस्पेक्टर की ट्रेन से कटकर मौत,पुलिस मुख्यालय में थे तैनात
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में ट्रेन से कट जाने की कारण से एक सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल मझगवां के पास बुधवार को ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसकी पहचान अब 39 साल के सब-इंस्पेक्टर ध्यान सिंह के रूप में हुई।दक्षिण क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार यादव ने बताया कि मझगवां के पास एक व्यक्ति के ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान करने की कोशिश की।लेकिन तत्काल पहचान नहीं हो पाई, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।