सोनभद्र ब्यूरो
एसपी के आदेश पर दो नामजद और 25 अज्ञात पर केस दर्ज किया है।
सोनभद्र। मंजूलता पांडेय ने आरोप लगाया कि न्यू काॅलोनी में उनकी पांच बिस्वा भूमि है। एसडीएम के निर्देश पर 29 नवंबर को राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच की। दूसरे पक्ष की ओर से 24 घंटे के अंदर स्थगन आदेश प्रस्तुत न करने पर काम कराने का निर्देश दिया। इसके बाद दो दिसंबर को उन्होंने मौके पर लगाए गए अवरोध को हटवाकर सफाई का कार्य शुरू कराया। थोड़ी देर में ही दूसरे पक्ष से अमित चौबे अपने पिता उमाकांत चौबे और करीब 25 अन्य लोगो के साथ आए। मजदूरों को धमकाकर भगा दिया। उन्हें और परिजनों को भी धमकी दी। 112 पर काॅल करने पर पुलिस टीम पहुंची। पुलिस चौकी में तहरीर भी दी, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसपी के निर्देश पर दो नामजद और 25 अज्ञात पर बलवा करने, मानहानि सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।वही सीओ सिटी डॉ चारु द्विवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो व 25 अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। थाना पर 191(2),351(2) के तहत दर्ज किया गया है।