हाई एनर्जी परफॉर्मेंस के दौरान गिरते-गिरते बचे एपी ढिल्लों, सिंगर ने दिखाया बैलेंस और पेशेंस का दमदार नजारा

0

 

इंडो-कैनेडियन सिंगर एपी ढिल्लों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हाई एनर्जी परफॉर्मेंस के दौरान एपी ढिल्लों गिरने से बचते देखे जा सकते हैं. साथ ही वो इस वीडियो में शानदार तरीके से खुद को संभालते भी नजर आ रहे हैं.

असल शनिवार शाम को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एएआरडीए ग्राउंड में सिंगर रैपर एपी ढिल्लों परफॉर्म कर रहे थे. हाई एनर्जी से भरे इस कॉन्सर्ट में तभी कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो देखने के बाद उनके फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

वायरल वीडियो में एनर्जी से भरे सिंगर रैपर एपी तेजी से सीढ़ियों पर चढ़ते दिख रहे हैं. अचानक से उनका पैर फिसलता है और कुछ पल के लिए ऐसा लगता है कि शायद वो तेजी से गिरने वाले हैं, लेकिन उसी बीच वो खुद को शानदार तरीके से संभालते नजर आते हैं.

अपना बैलेंस बनाते हुए उन्होंने संयम के साथ न सिर्फ खुद को संभाला बल्कि स्माइलिंग फेस के साथ उन्होंने परफॉर्मेंस जारी रखी, उन्हें देखकर ऐसा लगा जैसे कि कुछ हुआ ही न हो.

सिंगर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो फुल रॉकस्टार मोड में आकर भीड़ के बीच कूदते दिख रहे हैं . इसके बाद वो फैंस के साथ जमकर नाचते भी दिखे. ये वीडियो भी आते ही वायरल हो गया.

बता दें कि इस परफॉर्मेंस के दौरान बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोड़ा भी मौजूद थीं, जिन्हें एपी ने अपनी बचपन का क्रश बताते हुए अचानक से स्टेज पर बुलाया. मलाइका ने एपी ढिल्लों के साथ वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा- लवली सरप्राइज. थैंक्यू एपी ढिल्लों.

एपी ढिल्लों फेमस सिंगर और रैपर हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट गाने देकर फैंस के दिलों में जगह बनाई है. ब्राउन मुंडे, समर हाई और मोस्ट वॉन्टेंड जैसे उनके कई गाने चर्चा में रहे हैं. फिलहाल ढिल्लों द ब्राउनप्रिंट 2024 इंडिया टूर कर रहे हैं, और ये कॉन्सर्ट इसी टूर का हिस्सा है. इसे देखने के लिए लाखों की भीड़ आ रही है.