‘पुष्पा 2’ ने वर्ल्डवाइड सबसे तेज कमाए 500 करोड़, तोड़ दिया इस फिल्म का रिकॉर्ड

0

 

अल्लू अर्जुन की फिल्म पहले दिन जो सुनामी लाई वो अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही. फिल्म अपने पहले वीकेंड में एंट्री कर चुकी है और इसी के साथ फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है.

इस रिकॉर्ड के बारे में पुष्पा 2 के मेकर्स माइथ्री मूवी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है.

माइथ्री मूवी मेकर्स के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से पोस्ट कर बताया गया है कि पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. साथ ही ये भी बताया गया है कि पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.

साल 2023 में आई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस में तबाही मचाई थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ सिर्फ 6 दिन में कमा लिए थे. पुष्पा 2 से पहले रणबीर कपूर की एनिमल के नाम दुनियाभर में सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड था.

पुष्पा 2 सबसे बड़ी ओपनिंग वाली भारतीय फिल्म बन गई है. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 164.25 करोड़ की ओपनिंग लेकर पहले दिन बवाल मचाई थी. साथ ही अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 3 दिनों में इंडिया में अब तक 380 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके पीके, टाइगर जिंदा है, लियो, संजू और जेलर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे कर चुकी है.

पुष्पा 2 को करीब 500 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है और फिल्म ने इस बजट को पार कर लिया है. उम्मीद है कि फिल्म बहुत जल्द 1000 करोड़ का आंकड़ा टच कर लेगी.

पुष्पा 2 को डायरेक्टर सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने साल 2021 में इस फिल्म का पहला पार्ट बनाया था जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. उस फिल्म की तरह ही इस फिल्म में भी अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने अहम रोल निभाए हैं.