बीसलपुर: व्यापारी से 10 हजार की ठगी, मुकदमा दर्ज

0

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। व्यापारी से अन्जान व्यक्ति ने 10 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने व्यापारी की ओर से मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। बीसलपुर के रामलीला रोड पर मुन्न इलेक्ट्रीकल का शोरुम है। एक व्यक्ति शोरुम स्वामी मुन्नालाल के पास आया और दो गद्दे व 10 हजार रुपये दो दो सौ के नोट लेने पहुंच गया और शोरुम समी से कहा कि उसकी बेटी की शादी है। मेरे साथ किसी को भेजो गद्दा व बदले में बड़े नोट घर पर जाकर दे दूंगा। शोरुम स्वामी ने उसके साथ अपने एक व्यक्ति को भेज दिया तभी जालसाज गद्दा छोड़कर रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।