पीलीभीतः राज्यमंत्री ने रम्पुरिया रामलीला मेले का फीता काटकर किया शुभारम्भ
विधान केसरी समाचार
पीलीभीत। गन्ना विकास एंव चीनी मिले राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने शनिवार रात को ग्राम रम्पुरिया में आयोजित श्री रामलीला मेले का फीता काटकर उद्वघाटन किया। इस मौके पर उन्होनें क्षेत्र की जनता से सम्बोधित करते हुए कहा की मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर एवं एकता की प्रतीक है। उन्होनें कहा की मेला का आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है इस लिए इनका आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होनें कहा की मेला हमारी एकता और अखण्डता का संदेश देते है। पूर्व में हमारी एकता और अखण्डता को कुछ अंाक्रताओं ने नष्ट करने और उसे मिटाने का प्रयास किया लेकिन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को मिटाने में नाकाम रहे। उन्होनें आव्हान किया कि हमें वटना नही है और जाति वर्ग में वटवारा नही करना है।
उन्होनंें संदेश दिया की हम एक रहेगे तो नेक रहेगे तभी हम सेफ रहेगें। राज्यमंत्री श्री गंगवार ने देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के देश प्रदेश के लिए किये गये विकास एवं कल्याणकारी कार्यो के साथ ही उपलब्धियाँ बताते हुए भाजपा के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने की अपील की। उन्होनें श्रीराम लीला मेले का आयोजन करने के लिए रामलीला कमेटी के लोगो का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व राज्यमंत्री श्री गंगवार के मेला स्थल पर पहुचने पर मेला कमेटी के मनोज कुमार, प्रतिनिधि ओमप्रकाश आदि ने फूलमालाओं से स्वागत किया।