शीशगढ़ः सर्राफ पर गिरवी रखा सोना वापस न देने का आरोप, आईजी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़। इरशाद पुत्र अली अहमद निवासी ग्राम चंदपुरा जदीद थाना मिलक जनपद रामपुर ने पुलिस महानिरीक्षक बरेली को बताया कि उन्होंने कस्बा शीशगढ़ निवासी सर्राफ नसीर अहमद की दुकान पर पांच वर्ष पूर्व 17तोले 2 ग्राम वजन का सोना व 500 ग्राम चांदी 3 लाख 5 हजार रुपए में गिरवी रखी थी। ग्रामीण का कहना है कि जब वह उक्त सर्राफ के पास अपना सोना वापस लेने गए तो सर्राफ ने व्याज जमा करने को कहा। पीड़ित ग्रामीण ने व्याज का कुछ पैसा पहले जमा कर दिया था। वाकी का व्याज लेकर जब वह सर्राफ की दुकान पर लेकर गए तो सर्राफ ने और ज्यादा व्याज जमा करने को कहा, जमा न करने पर गिरवी रखा सोना व चांदी देने से मना कर दिया। ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने सर्राफ के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है।