शीशगढ़ः सीओ ने थाने का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। रविवार दोपहर को क्षेत्रधिकारी बहेड़ी डॉ.अरुण कुमार थाने पहुँचे।थाने पहुंचकर सीओ ने मालखाना,रसोई घर,सरकारी अभिलेखों का रखरखाव,पुलिस कर्मियों के आवास व महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर किया।उन्होंने सरकारी अभिलेखों के रखरखाव के साथ ही रसोई घर को ऊँचा बनाने को निर्देश इंस्पेक्टर राधेश्याम को दिए।