प्रतापगढः एसपी की फटकार पर पांच आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
विधान केसरी समाचार
लालगंज/प्रतापगढ़। एसपी की फटकार पर लीलापुर पुलिस ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ व घर में घुसकर उसे तथा परिवार के सदस्यों को गाली गलौज के साथ मारपीट की घटना में पांच आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। महेशपुर गांव की पीड़िता ने एसपी को दिये गये प्रार्थनापत्र में कहा है कि बीती एक दिसम्बर को सुबह छह बजे वह शौंच से वापस आ रही थी। रास्ते में गांव के अनीश के पुत्र शहजाद ने उसे पकड़कर बगल में मौजूद बांस की कोठ की झांड में ले गये।
आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकत किया। पीड़िता ने शोर मचाया तो उसकी मां व चाची तथा पिता आदि परिजन दौड़ तो आरोपी ने उसे गाली देते हुए छोड़ दिया। इसी बीच शोर सुनकर आरोपी शहजाद की पत्नी शबनम, मां सरवरी तथा मुस्तकीम के पुत्र सलीम व कल्लू लाठी डंडे से लैस होकर आ गए। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए पीड़िता के घर में घुसकर उसके पिता तथा परिजनों को मारपीट कर चुटहिल कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। एसपी डाॅ अनिल की फटकार पर लीलापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।