बाराबंकीः प्रमुख सचिव कृषि ने किया फॉर्म हाउस का निरीक्षण

0

 

विधान केसरी समाचार

जैदपुर/बाराबंकी। विकास खण्ड हरख के ग्राम दौलतपुर मे प्रमुख सचिव कृषि उत्तर प्रदेश सरकार ने पद्मश्री कृषक रामशरन वर्मा के फॉर्म हाउस का निरीक्षण किया। प्राप्त जानकारी अनुसार दौलतपुर गांव का है जहां पर आज दोपहर प्रमुख सचिव कृषि उत्तर प्रदेश सरकार रविंद्र ने प्रगतिशील किसान व पद्मश्री रामशरन वर्मा के फॉर्म हाउस का औचक निरीक्षण किया एवं रामसरन वर्मा से विभिन्न फसलों के बारे में जानकारी दी जिसमें केला टमाटर आलू शिमला मिर्च आदि की हाईटेक तकनीक से की जाने वाली कृषि के बारे में बताया फार्म में खड़े 56 इंच की बुवाई करने वाले ट्रैक्टर की तकनीकी के बारे में भी प्रमुख सचिव ने रामशरण वर्मा से जानकारी हासिल की इस मौके पर उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।