उन्नाव: क्रिसमस के नाम पर स्कूलों को चंदा देकर सॉफ्ट कंवर्जन को बढ़ावा देना बंद करें हिन्दू समाज -विमल द्विवेदी
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। गत वर्षों की भांति अबकी बार भी 25 दिसंबर को विशाल तुलसी पूजन यात्रा की तैयारियां नर सेवा नारायण सेवा समिति उन्नाव द्वारा युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई हैं।इसके संदर्भ में रविवार को संगठन कार्यालय पर पदाधिकारियों की एक बैठक आहूत की गई, जिसमें पदाधिकारियों को तैयारियों में कमर कस कर जुटने का आवाहन किया गया।साथ ही विमल द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क बढ़ाने का भी निर्देश दिया।
विमल द्विवेदी ने बताया हिन्दू समाज पिछले वर्षों की भांति बढ़चढ़कर हिस्सा ले,साथ ही कॉन्वेंट स्कूलों में क्रिसमस के नाम पर कार्यक्रमों को चंदा देकर अपने बच्चो को सॉफ्ट कंवर्जन की तरफ न धकेले।विमल द्विवेदी ने बताया हिन्दू जहाँ जहाँ घटा देश वही बंटा हैं, नॉर्थ ईस्ट के अधिसंख्य राज्य आज मतांतरण का शिकार हो चुके है और इसी कारण अलग ईसाई देश की मांग अक्सर वहाँ से उठती रहती हैं।पंजाब और झारखंड ,छत्तीसगढ़ ,उड़ीसा आदि राज्य में ये बड़े पैमाने पर धर्मांतरण करवा रहे हैं।
बैठक में अनीता द्विवेदी, हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, नीलमणि सिंह, पवित्रा उपाध्याय ,दीपा त्रिपाठी, कमलेश बाजपेई गायत्री परिवार , अवधेश दीक्षित, विनय द्विवेदी, राकेश राजपूत, दुर्वासनंद जी , योगेंद्र तिवारी, सुनील भदौरिया, विष्णु गुप्ता, मनीष मिश्रा, राघवेंद्र पांडेय एडवोकेट, दीपू तिवारी, आचार्य वासू, मनीष अवस्थी, ख अखिल मिश्रा, अभिषेक तिवारी, परिमल मिश्रा, आलोक शुक्ला, मुकेश दीक्षित, सुजीत सिंह आदि।