लखनऊ: शराब की दुकानों के आस पास एवं सार्वजनिक स्थलों पर चला आबकारी का अभियान
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार पुलिस आयुक्त, लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के निर्देशन में शराब की दुकानों के आस पास एवं सार्वजनिक स्थलों पर मदिरा पान करने और कराने वाले के विरुद्ध जनपद लखनऊ में अभियान चलाया गया।
आबकारी की विभिन्न टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में देर रात्रि तक अभियान चलाया गया। आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2 ऋचा सिंह, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 11 राहुल सिंह तथा आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5 विवेक सिंह की टीम द्वारा गोमतीनगर के ग्वारी चैराहे तथा गोमतीनगर विस्तार के लक्ष्मी मार्केट तथा न्यू सदर तहसील रोड पर खुले में सड़क पर पीने पिलाने वाले की विरुद्ध कार्यवाही की गई।
इसी दौरान आबकारी निरिक्षक सेक्टर 6 शिखर मल्ल तथा आबकारी निरिक्षक सेक्टर 2 अभिषेक सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ थाना मडियांव और सैरपुर अंतर्गत भीठौली चुंगी, महर्षि नगर, आई आई एम रोड, छठामील आदि क्षेत्रों में पैदल गस्त द्वारा खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
वहीं आबकारी निरिक्षक सेक्टर 1 कीर्ति प्रकाश पांडेय द्वारा अपनी टीम के साथ थाना हजरतगंज अंतर्गत परिवर्तन चैक, चाइना बाजार, लालबाग, नगर निगम कार्यालय के निकट आदि क्षेत्रों में पैदल गस्त द्वारा खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई। दूसरी तरफ आबकारी निरीक्षक सेक्टर 8 और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 द्वारा भी आबकारी स्टॉफ के साथ थाना नाका हिंडोला क्षेत्र के अंतर्गत चारबाग, मोहन होटल रोड, चारबाग सुदर्शन सिनेमा, चारबाग स्टेशन के सामने, चारबाग टेम्पो स्टैंड आदि क्षेत्रों में पैदल गस्त द्वारा खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
लखनऊ की आबकारी टीम द्वारा इन अभियानों में कुल 3 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की गई तथा अन्य खुले में पीनेध्पिलाने वाले व्यक्तियों को कड़ी चेतावनी देते हुए, शराब की दुकानों और आसपास की दुकानों को कड़े निर्देश दिए गए, जिससे उक्त कृत्य की पुनरावृत्ति ना हो।