लखनऊः भू-माफिया सरकारी जमीन व खाली प्लाट देख करते हैं अवैध कब्जा
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। लखनऊ जिले के सरोजनी नगर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पीड़ित शिव प्रसाद मौर्य ने कुछ ऐसे भू-माफियाओं के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है जो गिरोह बनाकर सरकारी जमीन व खाली प्लाट पर जबरन कब्जा करने का ठेका लेते हैं। उन्होंने बेहसा गांव की सीलिंग में दर्ज जमीन खसरा संख्या 1361 पर अभय बाजपेई उर्फ छोटू, संजीत मौर्या, रविंद्र यादव व अन्य लोगों के साथ गिरोह बनाकर सीलिंग में दर्ज सरकारी जमीन पर जबरन रेडीमेड बाउंड्री वॉल खड़ा कर कब्जा किए जाने का शिकायती पत्र दिया है। यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी इन लोगों ने कई इस तरह की बेहसा गांव में स्थित सरकारी जमीन व खाली प्लाटों पर कब्जा किया है।
इन लोगों द्वारा किसी दूसरे नंबर की रजिस्ट्री लाकर फर्जी तरह से चैहद्दी डालकर लोगों को गुमराह कर जमीन पर कब्जा करते हैं। वही इस काम में इन लोगों की स्थानीय चैकी ट्रांसपोर्ट नगर की पुलिस भी इनका पूरा साथ देती है। पीड़ित ने बताया कि जब भी उनके द्वारा कब्जे का विरोध किया और पुलिस को सूचना दी तो पुलिस आती है और चैकी पर दोनों पक्षों को आने को कहती है जब मैं चैकी पर जाता हूं तो वहां दबंगों द्वारा रेडीमेड बाउंड्री वॉल वालों का काम शुरू कर दिया जाता है। इस तरह से कई बार मैं पुलिस से शिकायत की और हर बार चैकी बुलाकर काम शुरू करा दिया जाता है। उक्त दबंगों के खिलाफ सरोजनी नगर तहसील में समाधान दिवस पर शिकायती पत्र दिया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर द्वारा नयाब तहसीलदार को आदेशित किया है कि वह स्थलीय जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं। अब देखना है कि इस तरह के भूमाफियाओं पर कार्यवाही होती हैं कि नहीं क्योंकि पीड़ित शिव प्रसाद मौर्य के द्वारा विरोध करने पर उन्हें आए दिन जान माल की धमकी दी जा रही है।