लखनऊ: कूड़ा गाड़ी चालक को कार सवार ने जड़ दिया जोरदार तमाचा, थाने पर दो घंटे चला प्रदर्शन
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में कूड़ा गाड़ी की टक्कर से कार का इंडिकेटर टूट गया। गुस्साए और चिढ़ चिढ़ाहट कार सवार ने कूड़ा गाड़ी चालक को जोरदार तमाचा जड़ दिया। जिसके बाद नाराज कूड़ा उठाने वाली कंपनी के लोगों ने थाने में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। करीब दो घंटे चले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने केस दर्ज कार चालक को बैठा लिया और जिसके बाद प्रदर्शन शांत हो गया।