सोनभद्र ब्यूरो
दूर दराज से आये किसानों ने कहा कि अधिकारी द्वारा सोमवार को बोल दिया गया है हमारा लक्ष्य पूरा हो गया हैं।
सोनभद्र। लोढ़ी स्थित उद्यान विभाग कार्यालय के सामने शनिवार को किसानों ने लहसुन का बीज नहीं मिलने पर प्रदर्शन किया था। उसके बाद आज सोमवार को भी वापस जाना पड़ा अधिकारी के दो टूक से किसान हुए नाराज अधिकारी द्वारा बोला गया कि ई लोग जबरजस्ती आ रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे चोपन, नगवां ब्लॉक के किसानों ने बताया कि उद्यान विभाग की तरफ से बीज उपलब्ध कराया जाता है। विभागीय अधिकारियों ने बीज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन आना कानी किया जा रहे हैं जिससे हम लोग काफी परेसान है। इसी क्रम में वह शनिवार के बाद सोमवार को कार्यालय पहुंचें।वही अधिकारी द्वारा लक्ष्य पूरा हो जाने के लिए बोला गया और कार्यालय के बाहर नोटिस चष्पा कर दिया गया अधिकारी द्वारा बताया गया कि शनिवार को ही चष्पा कर दिया गया था जिसे किसान उखाड़ दिए थे ये उद्यान अधिकारी का कहना है कभी ऐसा सोचा नही होगा कि अधिकारी का ऐसा वक्तब्य रहेगा। वही किसान आग बबूला हो गए किसानों ने कहा कि हम लोगो के साथ टाल मटोल किया जा रहा है इसकी शिकायत हम लोग डीएम से करेंगे। किसानो ने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा। इस मौके पर मुख्य रूप से शिवशंकर,गौतम चतरा,डॉ अमर नाथ ,रामाश्रय बनारसी,रामचन्द्र,रामसागर,केसरी,निर्मला,लाल जी समेत अन्य किसान शामिल रहे।