मीरगंज: भूमाफिया जबरन कृषि भूमि पर अबैध कब्जा करने का कर रहे प्रयास, दे रहे जान से मारने की धमकी, एसडीएम से शिकायत

0

विधान केसरी समाचार

मीरगंज। भूमाफिया पेशे से अध्यापक की जमीन पर दबंगई के बल पर अबैध कब्जा करने का समय समय पर गाली गलौंच कर और जान से मारने की धमकी देकर कर रहे हैं। जिससे भयभीत पीड़ित ने सोमवार को उप जिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। उधर एसडीएम ने एसएचओ फतेहगंज पश्चिमी को जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये हैं।

तहसील क्षेत्र के कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला साहूकारा निवासी सुनील कुमार शर्मा पेशे से अध्यापक हैं। उन्होंने एसडीएम से की गई शिकायत में कहा है कि उन्होंने गांव उनासी और ठिरिया खेतल में जमीन खरीदी थी। जिसका दाखिल खारिज भी हो चुका है और भूमि राजस्व रिकार्ड में उनके नाम दर्ज है। उनका आरोप है कि जब भी वह उनासी ग्राम की जमीन पर कृषि कार्य करने हेतु जाता है तो गांव उनासी निवासी धर्मपाल, मुकेश बाबू, पुष्पेंद्र शर्मा, अनुज शर्मा व सचिन शर्मा आदि उसके साथ गाली गलौंच कर जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन सस्ते दामों में भूमि का विक्रय करने का दबाब बनाते है। और वह विगत दिनांक 30 नबंवर को अपनी ठिरिया खेतल वाली भूमि पर गया था जिसकी सूचना मिलने पर धर्मपाल ने मोवाइल नंबर से कृषि भूमि की ओर आने पर उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। इस तरह से उपरोक्त दबंग डरा धमका कर जमीन पर अबैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पीडित ने एसडीएम से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।