बलिया: जाम से मुक्ति के लिए बनेगा अंडरपास, रेलवे क्राॅसिंग बंद..!
विधान केसरी समाचार
बलिया। बहुत जल्द बलिया शहर अंतर्गत चित्तू पांडेय चैराहे के पास जाम की समस्या दूर होगी। क्राॅसिंग को बंद कर उसकी जगह अंडरपास का निर्माण होगा। इसकी प्रकिया अब शुरू कर दी गई है। अगले कुछ दिनों में ही निर्माण शुरू होने का अनुमान है। सूत्रों की मानें तो ओवरब्रिज के नीचे पूरब साइड की दुकानों को तोड़ने का काम मंगलवार से शुरू हो गया। रेलवे बाउंड्री से सटी सभी दुकानों को जेसीबी से जमींदोज किया जा रहा है। यह कार्य तेजी से चल रहा है। अंडरपास बनने के बाद क्राॅसिंग बंद होने से हर माह गेटमैन व मेंटेनेंस पर होने वाले रेलवे के करीब एक लाख रुपये बचेंगे।
शहर के प्रवेश द्वार चित्तू पांडेय चैराहे से बाहर से आने वाले लगभग सभी वाहन गुजरते हैं। छपरा-वाराणसी रूट का दोहरीकरण होने के बाद फेफना की तरफ से ट्रेन आने पर क्राॅसिंग 25 से 30 मिनट बंद रहती है। अगर दोनों तरफ से ट्रेनों का आवागमन हुआ तो घंटों जाम लग जाता है। आलम यह है कि प्रतिदिन क्राॅसिंग के दोनों तरफ जाम से लोगों को जूझना पड़ता है। अंडरपास का निर्माण होने से रोडवेज, न्यायालय व सरकारी कर्मचारियों सहित अन्य लोगों को जाम से निजात मिलेगी।
150 मीटर लंबा और छह मीटर चैड़ा होगा अंडरपास
-अंडरपास 150 मीटर लंबा व छह मीटर चैड़ा बनेगा। रेल पटरी से एक तरफ 80 और दूसरी तरफ 70 मीटर लंबा होगा। करीब छह मीटर चैड़ा और पांच मीटर गहराई होगी। अंडरपास की दोनों लेन में वाहन चलेंगे।
मकानों के कारण निर्माण पड़ गया था अधर में..
न्यायालय का दूसरा परिसर विशुनीपुर सब्जी मंडी के पास बनने के बाद जाम से मुक्ति के लिए अभियान शुरू किया गया। इसका जिला जज ने संज्ञान लेकर त्रिस्तरीय समिति बनाकर अंडरपास निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी थी। टीम में पीडब्लूडी, जिला प्रशासन व रेल अधिकारी शामिल रहे। लखनऊ से ओवरब्रिज का नक्शा मंगाकर सर्वे हुआ तो रेल इंजीनियरों ने क्राॅसिंग के पास बने आवासीय भवनों को खतरा बताया। उन्होंने ब्रिज के पूरब साइड अंडरपास बनाने की सलाह दी थी। लेकिन उधर एक दर्जन दुकानें होेने के कारण योजना अधर में लटक गई थी। डीएम प्रवीण कुमार ने जाम की समस्या को देखते हुए दुकानों को खाली करवाने व तोड़वाने के बाद आगे की प्रकिया शुरू कर दी।
जानें क्या बोले जनसंपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि चित्तू पांडेय चैराहे के पास स्थित समपार के नीचे अंडरपास के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जल्द ही इससे संबंधित कार्य शुरू कराए जाएंगे। इंजीनियर्स ने मौका मुआयना कर लिया है। जल्द ही टेंडर आदि की प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।