शाहबाद: यातायात नियमों का कराया पालन, बिना हेलमेट सीट बेल्ट वालों के किए चालान
विधान केसरी समाचार
शाहबाद/रामपुर। सोमवार को रामपुर चैराहा एवं आंवला रोड पर बिना हेलमेट दौड़ रहे बाइक सवार आदि को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया और सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी गई जिस दौरान पुलिस ने चालान भी किए जिस दौरान टी आई आई प्रेमचंद और कुशल ढिल्लों आदि मौजूद रहे।